चंडीगढ़. पंजाब में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का दम निकाल दिया है। यही कारण है कि स्कूली शिक्षा विभाग ने अब स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है।

बढ़ते तापमान के कारण पंजाब सरकार ने भी स्कूलों के टाइम में बदलाव करके सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक कर दिया हैं। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है यही कारण है की अब समय में बदलाव किया गया है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और बच्चे बूढ़े लोगों को यही दायक दी है कि वह दोपहर के समय में हीट वेव से बचने के लिए घर से बाहर न निकले। ऐसा कहा गया है कि हीट वेव शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है और खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को इससे बचना चाहिए।