रमेश सिन्हा, पिथौरा। जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी आज सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में देखने को मिली. जहां कुछ बदमाशों ने मिलकर सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को डरा धमकाकर मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दोनों पीड़ित युवक किसी तरह सांकरा थाने पहुंचे और कर शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक, दोनों पीड़ित युवक बसना थाना क्षेत्र के रहने वाले है. दोनों जेसीबी चलाने का काम करते है. इसी सिलसिले दोनों अपने पैसों की वसूली के लिए बाइक से सांकरा आए हुए थे, लेकिन वापसी के दौरान कंचनपुर गांव के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका और डरा धमकाकर उनके जेब में रखे 9 हजार रूपये कैश को छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ितों से फोन-पे के जरिए लगभग 43 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए.
4 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में सांकरा थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद उनकी निशानदेही पर 4 युवकों को थाने लाया गया. जहां उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक