शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी में देर रात आमिर खान नाम के युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश बीच सड़क हथियार लेकर पीड़ित का पीछा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
शादी के 25 दिन बाद हैवान बना पति, पत्नी के बाल काटकर साड़ी में लगाई आग, जानिए वजह
पुलिस ने राजधानी की सड़कों में खौफ फ़ैलाने वाले 3 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दो आरोपी अभी भी गिरफ्तार हैं। इस घटना के CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद कार सवार बदमाश नीचे उतरे और हथियार लेकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया था।
बता दें कि रविवार देर रात अल्पना टॉकीज रोड पर दो कार से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पहले गोली चलाई फिर तलवार से हमला कर दिया। हमले में स्टेशन निवासी आमिर खान गंभीर रूप से घायल हो गया। आमिर के पेट और एक पैर में गोली लगी थी।
वहीं तलवार से आमिर के सिर पर चोट आई और एक उंगली कट गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी शानू टपोरी, जुबेर कील, अरबाज हर्फ भाईयों एन्टी फरदीन फरार हो गए थे। बता दें कि घायल युवक का अभी अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक