शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में CBI के अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने प्रेस नोट जारी किया है।इसमें बताया गया कि चार शहरों के 31 ठिकानों पर इस घोटाले को लेकर छापामार कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम ने मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर और रतलाम में कार्रवाई की है। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में भी कार्रवाई की गई है। हैरत करने वाली बात यह है कि इस स्कैम में जिन दो निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक को उत्कृष्ट जांच के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
नर्सिंग घोटाला केस में CBI का एक और निरीक्षक गिरफ्तार, 2 लाख की रिश्वत के साथ सीबीआई ने धर दबोचा
सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीबीआई के 3 अधिकारियों समेत 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब तक की कार्रवाई में 2 करोड़ 33 लाख, चार सोने के बिस्किट और 36 डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। आरोपियों से 150 से ज्यादा अनाधिकृत दस्तावेज भी मिले हैं।
बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए सात कोर टीम और चार सपोर्टिंग टीम बनाई गई थी। निरीक्षक राहुल राज समेत अन्य सीबीआई अधिकारी रिश्वत लेकर कॉलेजों को मनमाफिक रिपोर्ट दे रहे थे। 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार होने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को केंद्रीय पदक मिल चुका है। अगस्त 2023 में उत्कृष्ट जांच के लिए उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया था। गिरफ्तार अन्य सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील मजोकर सीबीआई भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस से डेप्युटेशन पर पदस्थ हैं।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
- राहुल राज – सीबीआई अधिकारी
- सचिन जैन – दलाल
- सुमा रत्नाम भास्करन – प्रिंसिपल , मलय नर्सिंग कॉलेज
- अनिल भास्करन – मलय नर्सिंग कॉलेज
- रवि भदौरिया – आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज इंदौर
- प्रिति तिलकवार –
- वेद प्रकाश शर्मा –
- तनवीर खान –
- ओम गिरी गोस्वामी –
- जुगल किशोर शर्मा – नर्सिंग कॉलेज संचालक
- राधारमण शर्मा – जुगल किशोर का भाई
- जलपना अधिकारी – प्राचार्य , भाभा नर्सिंग कॉलेज भोपाल
- सुशील मजोकर , सीबीआई निरीक्षक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक