Crime News. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में बिजली मैकेनिक नजाकत (46) की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई. कातिल वारदात के बाद कमरे का ताला बाहर से बंद कर फरार हो गया. पड़ोसी और परिजनों ने तलाश की तो नग्न शव कमरे में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

जानकारी के अनुसार पलड़ी गांव निवासी बिजली मैकेनिक की पत्नी शारदा कई दिन से बच्चों के साथ शामली के जलालाबाद अपने मायके गई हुई थी. घर पर नजाकत अकेला था. सोमवार को वह पड़ोसियों को दिखाई नहीं दिया. पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का फोन भी रिसीव नहीं किया. इसके बाद तलाश शुरू हुई. मोहल्ले के लोग उसके घर पहुंचे तो कमरे का बाहर से ताला बंद मिला. इस दौरान कुछ लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा था.

इसे भी पढ़ें – मरीज के पेट में हो रहा था भारी दर्द, जांच कराई तो निकला सेक्स टॉयज, डॉक्टरों के भी उड़े होश

इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव बरामद किया. बताया गया कि नजाकत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई. शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक