कुमार इंदर, जबलपुर।“नो फ्लाइंग डे” आंदोलन को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का समर्थन मिला है। वायु सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद तन्खा को ज्ञापन सौंपा है। तन्खा ने कहा कि- मुझे प्रसन्नता है कि शहर अपने हक के लिए जागा, तैयारी के साथ संघर्ष करें। पूरे महाकौशल की उपेक्षा होती है और हम चुप बैठे रहते हैं। प्रॉफिट मेकिंग रुट होने के बावजूद सरकार विमान कंपनियों को सब्सिडी नहीं देती है। सरकार की बेरूखी जिसके कारण विमान कंपनियों की रुचि नहीं है।
बता दें कि शहर से बंद हुई फ्लाइट को चालू कराने विमान रोको आंदोलन हो रहा है। 6 जून को नो फ़्लाइंग डे मनाया जायेगा।वायु सेवा संघर्ष समिति ने वृहद स्तर पर 6 जून को आंदोलन करेगी। मुम्बई की नियमित और अन्य शहरों की सीधी उड़ान की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। समिति घटती उड़ान संख्या को लेकर दो माह से आंदोलन कर रही है। सोशल मीडिया में नो फ़्लाइंग डे के लिये अभियान चलाया जा रहा है। समिति ने की 6 जून को शहरवासियों से विमान का टिकट नहीं खरीदने की अपील की है। विमान कंपनियों तक अपनी मांग पहुंचाने आंदोलन किया जा रहा है। दो महीने पहले 450 करोड़ रुपये की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया। डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बावजूद शहर से उड़ान संख्या लगातार कम हो रही है। वायु सेवा संघर्ष समिति को शहर के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक