मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Alert) में मई महीने में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है। मौसम विभाग ने 20 से लेकर 23 मई तक हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 22 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा।
एमपी के ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
पृथ्वीपुर रहा सबसे गर्म
बीते दिन यानि सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं रतलाम- 45.5 डिग्री, नौगांव- 45.5 डिग्री, दतिया- 45.2 डिग्री, खजुराहो- 44.8 डिग्री, ग्वालियर- 44.6 डिग्री और गुना- 44.5 डिग्री तक गर्म रहा।
21 से 23 मई तक लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई तक लगातार एमपी के ज्यादातर जिलों (MP Weather Alert) में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में 2016 में मई माह में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री तक गया था। भोपाल में मंगलवार और बुधवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री तक जाएगा। जबकि गुरुवार, शुक्रवार शनिवार और रविवार को भोपाल में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक