हीरामंडी में 'आलमजेब' के रोल के लिए, Sharmin Segal को मिले इतने कम पैसे...

संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई.

इस सीरीज के जरिए डायरेक्टर ने भी ओटीटी दुनिया में अपना डेब्यू किया.

इस सीरीज में शर्मिन सहगल ने हीरामंडी  में आलमजेब का किरदार निभाया.

कई लोगों को आलमजेब के रूप में शर्मिन सहगल पसंद आईं तो वहीं कई लोगों ने उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल भी किया.

अब एक्ट्रेस की फीस को लेकर नया अपडेट सामने आया है, चलिए जानते है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली ने अपनी भांजी को 35 लाख रुपये फीस दी है.

शर्मिन ने साल 2019 में फिल्म मलाल से डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी नजर आए थे.

Cannes 2024: नहीं हटेंगी नजरे देखिये…. नैंसी त्यागी का दूसरा रेड कार्पेट लुक