IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे लंबा छक्का किसने लगाया? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. देखिए टॉप 5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की पूरी लिस्ट…
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी IPL 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. लीग स्टेज के सभी 70 मैच हो चुके हैं. प्लेऑफ की 4 टीमें मिल गई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन क्वालीफाई किया है. लीग स्टेज में हुए 70 मैचों के दौरान कुल 1208 छक्के लगे हैं. आईपीएल के इतिहास में यह किसी भी सीजन के सबसे ज्यादा सिक्स हैं.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन सबसे लंबे छक्के लगाए हैं. इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे बड़ा छक्का है. उन्होंने 110 मीटर दूर गेंद को भेजा था, जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी थी. यश दयाल के खिलाफ लगा यह सिक्स इस सीजन फैंस को खूब पसंद आया. नीचे जानिए सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 प्लेयर के बारे में…
- महेंद्र सिंह धोनी (CSK)
एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 110 मीटर का छक्का लगाया था. गेंदबाज यश दयाल थे. ये वही ओवर था, जिसमें सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए 17 रनों की दरकार थी, लेकिन छक्का लगाने के बाद धोनी आउट हो गए थे और आरसीबी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई.
- दिनेश कार्तिक (RCB)
दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन के 30वें मैच में 108 मीटर दूर गेंद को फेंका था, यह छक्का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगा था था, जिसकी लंबाई 108 मीटर दर्ज की गई थी.
- हेनरिक क्लासेन (SRH)
आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 106 मीटर का छक्का ठोक सभी को हैरान कर दिया था.
4. वेंकटेश अय्यर (KKR)
IPL 2024 के शुरुआत में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 106 मीटर का सिक्स जमाया थो, जो इस सीजन का चौथा सबसे बड़ा सिक्स है.
- निकोलस पूरन (LSG)
लखनऊ टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने RCB के खिलाफ 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था, ये इस सीजन का 15वां मैच था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक