प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में जल्द ही स्कैनिंग मशीन लगने वाली है. यानी अब बिना स्कैनिंग कोई भी सामान पार्सल से बुक नहीं किया जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक स्कैनिंग मशीन पार्सल ऑफिस में पहुंच चुकी है और इसका जल्द इंस्टॉलेशन किए जाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे सामान की पहचान कैसे करें. वहीं इस काम में आरपीएफ की भी मदद ली जाएगी. (नीचे पढ़े पूरी खबर…)
स्कैनिंग से बढ़ेगी सुविधा
वर्तमान समय में पार्सलों की जो बुकिंग हो रही है. उसके जांच की कोई सुविधा स्थानीय रेलवे प्रबंधन के पास नहीं है. यही वजह है कि कई बार शक की स्थिति में रेलवे द्वारा इसकी जांच आरपीएफ के माध्यम से कराई जाती है. आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सामानों की जांच करती है. नई व्यवस्था शुरू होने के बाद सामानों की जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जो भी सामान रेलवे की तरफ से ट्रेनों में जाएगा. वह पूरी तरह सुरक्षित होगा.
कुछ सामानों को किया गया है प्रतिबंधित
रेलवे राजस्व प्राप्ति के लिए पार्सल बुकिंग पर विशेष जोर देती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जाती है. यही वजह है कि पार्सल में कई सामानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन कुछ लोग पार्सल में इसके ले जाने का प्रयास करते हैं. मैनुअली जांच में वे सामान नहीं पाते हैं, लेकिन लगेज स्कैनर लग जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी. स्कैनर के माध्यम से बुकिंग वाले सामानों में प्रतिबंधित वस्तुओं को पता लगाया जा सकेगा.
- आदमखोर का आतंकः चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, मिले खून के धब्बे और बाल, दूसरी ने ऐसे बचाई जान…
- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
- ओडिशा में किया 20 लाख का साइबर फ्रॉड, ऐसे निकला रायपुर के दवा कारोबारी का कनेक्शन
- बड़ी कार्रवाईः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने दिखाए सख्त तेवर, लापरवाह 3 कर्मचारी सस्पेंड, दो एसई को नोटिस जारी, सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं से गिरा तापमान, जानें मौसम का ताजा अपडेट