IPL 2024, KKR vs SRH: आईपीएल सीजन 17 का पहला क्वालीफायर मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. आज दोनों ही टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. ऐसे में आज शाम दोंनो के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया है. इस मैच की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल साल्ट की कमी खलेगी, जो टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं. पिछले मैच में उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिला, लेकिन बारिश के कारण अभ्यास का मौका नहीं मिल सका, जिससे चिंता बढ़ गई है. नीतिश राणा और आंद्रे रसेल का फॉर्म में रहना केकेआर के लिए अहम है.
वहीं, सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (533 रन) और अभिषेक शर्मा (467 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की है. राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन भी फॉर्म में हैं. केकेआर के पास मिचेल स्टार्क की अगुवाई में तेज गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर्स हैं, जबकि सनराइजर्स की गेंदबाजी की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं. पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को चार रन से हराया था.
KKR बनाम SRH हेड टू हेड
कोलकाता और हैदराबाद के बीच अगर हेड टू हेड मुकाबलों का आकड़ा देखा जाए तो इसमें KKR का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने हुई है, जिनमें से 19 बार KKR ने जीत दर्ज की है, वहीं 9 बार SRH की टीम को जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाज कमाल दिखा सकते हैं. बाद में यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मदद करती है. हालांकि यहां हमेशा लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. क्योंकि पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पिच बैटिंग के लिए ज्यादा आसान हो जाती है. अहमदाबाद में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह चेज करना पसंद करेगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आकड़े
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 33 IPL मैच खेले जा चुके हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 15 में जबकि चेज करने वाली टीम 18 मैचों में विजयी रही है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन है. इस आईपीएल सीजन में यहां 6 मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 मैच में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है.
कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत.
कोलकाता नाईट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक