T20 WC 2024: जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है.
T20 WC 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां तेज हैं. सभी देश 25 मई तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम में 2 बदलाव हुए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपडेट दिया है कि अब जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ मिशन विश्व कप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज की उड़ान भरेंगे.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि वे दो बार 15-15 गेंद पर फिफ्टी लगा चुके हैं. इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें विश्व कप टीम में एंट्री मिली है, उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट को भी चुना गया है, जो एक बढ़िया ऑलराउंडर हैं.
टी20 में डेब्यू नहीं
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. उन्हें सिर्फ 2 वनडे खेलने का मौका मिला है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप से ब बाहर होता है तब कहीं जाकर मैकगर्क को खेलने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
रिजर्व- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक