Rajasthan News: उदयपुर. बड़गांव थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो दिन पूर्व मारपीट और पथराव के दौरान पत्थर लगने से घायल एक युवक की मौत हो गई. हमलावरों और मृतक के बीच गली में कब्जा करने और विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालने को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में आरोपियों को डिटेन कर लिया है.
पुलिस के अनुसार प्रकाश (25) पुत्र पूरण बंजारा निवासी बरोडिया 16 मई की शाम 6 बजे अपने भाई दिनेश व माता-पिता के साथ घर पर था, तभी भंवर बंजारा, लोकेश बंजारा, राहुल बंजारा, सोनू बंजारा व लक्ष्मी बंजारा पत्थर फेंकते हुए घर में घुसे और लट्ठ से प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की. परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की. बाद में सभी रघु बंजारा के घर पर चले गए.
इस पर भंवर बंजारा ने रघु बंजारा के घर की छत से पत्थर मारा, जो प्रकाश बंजारा के लगा और वह नीचे गिर गया. उसे तत्काल चिकित्सालय ले गए, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. इधर, पुलिस ने घटना के बाद रात को ही दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से डिटेन कर लिया. प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया कि जहां पर आरोपी और मृतक पक्ष रहता है, उस गली में आखिरी मकान प्रकाश बंजारा का है.
उसने अपने घर के बाहर आम रोड पर कब्जा कर लिया. इसके बाद भंवर बंजारा ने भी कब्जा कर लिया, जिस पर प्रकाश बंजारा विरोध कर रहा था और इसी को लेकर झगड़ा चल रहा था. इधर, मृतक के पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष विद्युत लाइन पर आंकड़ी डालकर विद्युत चोरी करता था, जिससे घरों में वॉल्टेज कम आता था. प्रकाश इसका विरोध करता था और शिकायत देता था. इसी कारण इन आरोपियों ने प्रकाश के साथ मारपीट की. पहले पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था, जिसे बदलकर हत्या में दर्ज कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ASI के नाम पर रिश्वतखोरी: लोकायुक्त ने 30 हजार घूस के साथ एजेंट को रंगे हाथ दबोचा, पुलिसकर्मी को भी बनाया आरोपी
- Cyber Fraud: स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा, बुजुर्ग से 46 लाख, 20 हजार की ठगी
- अन्नदाताओं का हंगामा : गन्ने के भुगतान को लेकर घेरा शुगर मिल कार्यालय, बोले- घर चलाने में हो रही दिक्कत
- NSE Contract Expiry Date Changes: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर, NSE ने किए ये बड़े बदलाव…
- मौत का कोई ठिकाना नहीं है… बस का गेट खुलते ही यमराज कर रहे थे इंतजार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान