शब्बीर अहमद, भोपाल। मिलावटी घी को लेकर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हनुमानगंज स्थित वाधवानी एंड ब्रदर्स से घी के 13 टिन (196 किलो) जब्त किए गए हैं। घी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। घी के मिलावटी होने की अनेक आशंकाओं को देखते हुये खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने घी के दो नमूने लिए हैं।

MP Nursing College Scam: रिश्वत कांड में CBI ने अफसरों की मिलीभगत का किया खुलासा, सीबीआई निरीक्षक के अलावा DSP को भी बनाया आरोपी, वसूली में पटवारी में शामिल

193 किलो घी जब्त किया गया

शुभमन ब्रांड गाय का घी और प्रीमीयम घी की गुणवत्ता पर संदेह होने पर निर्माता फर्म की जानकारी प्राप्त करने के लिए इंदौर कार्यालय से सम्पर्क किया गया। जिनके द्वारा निर्माताओं के खिलाफ पूर्व में मिलावटी घी के विक्रय से संबंधित मामले बनाये जाने की सूचना दी गई। इंदौर स्थित आर के फूड्स द्वारा वाधवानी ब्रदर्स को 360 रुपये प्रति किलोग्राम घी विक्रय किया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने घी के दो नमूने लेते हुए 13 टिन (193kg) घी जब्त किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H