मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। वहीं वाराणसी पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।

CM मोहन के आज के कार्यक्रम

सीएम मोहन आज 22 मई को दोपहर 12.15 बजे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बरगदवा ग्राउंड नौतनवां में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे कुशीनगर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड, रामकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Exclusive Interview : NEWS 24 MP CG पर पीएम मोदी ने सीएम से पीएम तक की सफर को किया साझा, महंगाई, रोजगार समेत कई मु़द्दों पर बेबाकी से रखी अपनी बात, देखें VIDEO…

बिहार भी जाएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुंचकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद वारणसी से गया बिहार पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

झारखंड जाएंगे पूर्व CM शिवराज सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झारखंड प्रवास पर रहेंगे। जहां वे तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। शिवराज सिंह धनबाद लोकसभा सीट पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में रोड-शो और चुनावी सभा करेंगे। वहीं रांची लोकसभा सीट पर युवा सम्मेलन में सहभागिता करेंगे।

कांग्रेस का युवाओं पर फोकस

एमपी में संगठन मजबूत करने कांग्रेस का युवाओं पर फोकस है। युवा कांग्रेस को यंग बिग्रेड जोड़ने पार्टी सक्रिय करेगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। पीसीसी दफ्तर में आज से दो दिनों तक (22, 23 मई) मंथन चलेगा। युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा होगी। बड़े शहरों में टारगेट सेट कर युवाओं को जोड़ने के लिए मुहिम चलेगी। लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H