BJP candidate Hiranmoy Chatterjee: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आ रही है। बंगाल पुलिस ने बुधवार तड़के घाटल लोकसभा सीट (Ghatal Lok Sabha seat) से बीजेपी उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए के घर छापेमारी (Raid at Hiranmay Chatterjee PA house) की है। बंगाल पुलिस (bengal police) ये छापेमारी ऐसे वक्त में हुई है, जब तीन दिन बाद यानी 25 मई को घाटल संसदीय सीट पर चुनाव होने वाले हैं। मतदान से पहले पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। इससे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से सियासत गरमा सकती है।
पश्चिम बंगाल पुलिस पीए तमोघ्नो डे के घर पर बुधवार तड़के 2.30 बजे पहुंची और छापेमारी शुरू की। पुलिस घाटल में ही दो अन्य बीजेपी नेताओं के घर भी पहुंची।
हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोघ्नो डे की मां ने बताया है कि जब पुलिस उनके घर पर आई तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उनका कहना है कि वह घर पर अकेले थीं, जिसकी वजह से उन्होंने दरवाजा खोलना सही नहीं समझा। तमोघ्नो डे की मां ने कहा कि उनके बेटे का सिर्फ एक कसूर है कि वह हिरण्मय चटर्जी के साथ रहते हैं। इसकी वजह से पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस मुद्दे पर टीएमसी पर हमला बोल सकती है।
छापेमारी के बाद सुबह घर से बाहर निकली बंगाल पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, घाटल पुलिस स्टेशन और खड़गपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी छापेमारी के लिए हिरण्मय चटर्जी के पीए के यहां पहुंचे थे। छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने किसी तरह से घर में एंट्री की और अपने काम को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी सुबह 6.30 बजे छापेमारी करने के बाद वहां से चले गए। पुलिस दो और बीजेपी नेताओं के घर भी गई, दोनों घाटल सांगठनिक जिले से हैं. उनके नाम सौमेन मिश्रा और तन्मय घोष हैं।
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक