बंद है Netflix Service:
इन 5 देशों में नहीं देखा जाता... 'The Great Indian Kapil Show',
भारत के पॉपुलर टॉक शो (The Great Indian Kapil Show) देखने वाले लोगों की तादाद काफी बड़ी है.
इस साल मार्च महीने से नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो की ऐप पर स्ट्रीमिंग शुरू की.
जिसके बाद नेटफ्लिक्स पर यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो बन चुका है.
वहीं आपने कपिल शर्मा के मुंह से ये बात जरूर सुनी होगी कि उनका शो अब 192 देशों में देखा जा रहा है,.
वहीं ऐसे भी कुछ देश जहां ये शो नहीं देखा जाता है न ही वहा नेटफ्लिक्स सुविधा है..
चीन में चीनी सरकार के सख्त नियमों के चलते यहां नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग को इजाजत नहीं मिलती.
दूसरा देश सीरीया है, जहां अमेरिकी बैन के चलते नेटफ्लिक्स जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म समेत कई अमेरिकी सर्विस पर बैन लगाया हुआ है.
अगले देश की बात करें तो ये रूस है, जहां नेटफ्लिक्स ने 2022 से अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को सस्पेंड कर दिया था.
क्रीमीया भी ऐसा देश है, जहां नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग नहीं होती है. यहां ऐसा अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते हैं.
इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में भी अपनी सेंसरशिप पॉलिसीज के चलते नेटफ्लिकस स्ट्रीमिंग नहीं की जाती.
जब तीसरी बार पीएम बनेंगे… मोदी तो करेंगे ये बड़े बदलाव-PK का बड़ा दावा
Learn more