अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा, (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नल-जल योजना के दो पंप हाउस पर ठेकेदार ने ताले लगवा दिया है। ऐसे में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जिसकी शिकायत जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम और कलेक्टर से की है। यह मामला ग्राम ढीमरखेड़ा का है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार नल-जल योजना का का आधा अधूरा काम कर पंचायत को हैंडओवर करने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने मामले की जानकारी जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे को दी। इस मामले की शिकायत उन्होंने लिखित रूप से कलेक्टर अवि प्रसाद और एसडीएम विंकी सिंहमारे से की है। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत ढीमरखेड़ा, खमतरा, कछार गांव में ठेकेदार मनमानी काम कर नल-जल योजना हैंडओवर लेने के लिए ग्राम पंचायत को दबाव बना रहा है। जनपद अध्यक्ष ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में अधिकारी कोई जांच पड़ताल करते उसके पहले ही ठेकेदार ने ढीमरखेड़ा ग्राम में नल-जल योजना के दो पंप हाउस पर दो दिनों से ताला लगवा दिया। जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि पकरिया ग्राम में रातों-रात नल-जल योजना की टंकी के पिलर ठेकेदार ने बना दिए है। 3 माह पहले ग्राम बिछिया में नल-जल योजना का भूमि पूजन करने के बाद काम नहीं किया जा रहा है।
टल्ली थानेदार निलंबित: आधी रात कॉलोनी में मचाया था उत्पात, जमकर की थी तोड़फोड़, देखें वीडियो
सुनीता दुबे की मानें तो जनपद क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत से नल-जल योजना में ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत आ रही है। अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अधिकारी मामले में ध्यान नहीं दे रहे। मामले में एसडीएम विंकी सिंहमारे ने पीएचई विभाग के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक