कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट (Indian Institute of Architects) द्वारा आईआईए ग्वालियर सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। शहर में आगामी 25 मई को भव्य कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत होगी। वहीं इसके शुरू होने पर शहर के विकास को एक व्यवस्थित बड़ी रफ्तार मिल सकेगी।

दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के द्वारा मध्य प्रदेश में तीसरी सेंटर के रूप में आईआईए ग्वालियर सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले इंदौर, जबलपुर और भोपाल में सब सेंटर शुरू हो चुका है। देश में आईआईए के लगभग 72 सेंटर संचालित हैं।

नल-जल योजना का काम अधूरा: पंचायत को हैंडओवर करने ठेकेदार बना रहा था दबाव, शिकायत के बाद 2 पंप हाउस पर जड़े ताले

ग्वालियर केंद्र की शुरुआत के चलते सबसे ज्यादा फायदा स्मार्ट सिटी को होगा। क्योंकि शहर के विकास, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुंदरता को लेकर स्मार्ट सिटी काम कर रही है। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट की ग्वालियर बॉडी के जरिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स, मास्टर प्लान सहित अन्य विकास कार्यों में बेहतर ड्राफ्ट प्लानिंग कर उसे धरातल पर उतरना संभव होगा।

MP BREAKING: शील नागू होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी…

गौरतलब है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट ग्वालियर केंद्र का कार्य प्रभावित क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग रहेगा। IIA ग्वालियर सेंटर के अध्यक्ष का जिम्मा सीनियर आर्किटेक्ट रविंदर पाल सिंह बग्गा और सचिव की जिम्मेदारी सीनियर आर्किटेक्ट शैलेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया को दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H