लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव पूरा होने के बाद से प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लगातार अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार के केबिनेट मंत्री देश में मोदी नाम की सुनामी की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और अभनपुर के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि 4 जून को भाजपा की सरकार नहीं बन रही इसलिए भाजपा अपने पक्ष में षडयंत्र रचकर वातावरण बना रही है।
मोदी नाम की सुनामी को बताया बनावटी वातावरण
पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने मोदी की सुनामी पर तंज कसते हुए कहा, कि बीजेपी जानबूझ कर वातावरण बनाती है। जनता जानती है कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर नैरेटिव बनाती है। आज भी वातावरण इंडिया (महागठबंधन) के पक्ष में है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
पूर्व विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम के स्तरहीन बयान उनके जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हैं। ये दर्शाता है कि चार जून को बीजेपी की सरकार नहीं बन रही, इसीलिए अपने पक्ष में षड्यंत्र रच कर वातावरण बना रहे हैं।
बीजेपी के 310 सीटों पर जीत के अनुमान पर कसा तंज
कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू ने बीजेपी द्वारा 310 सीटें जीतने के अमित शाह के अनुमान पर तंज कसते हुए कहा, कि अमित शाह का बयान ही बता रहा कि वे षड्यंत्र करने पे उतर गए हैं। पहले भी देखा है, ईवीएम और मतगढ़ना पर गड़बड़ी की जाती है। एग्जिट पोल्स फेल होते हैं, लेकिन अमित शाह जो बोलते हैं वो हो जाता है। ये 400 का दावा करते हैं, इससे पता चलता है कि ये धांधली कर रहे हैं।
भाजपा के कार्टून अटैक को बताया स्तरहीन
धनेन्द्र साहू ने भाजपा के कार्टून अटैक पर बीजेपी के आरोपों को स्तरहीन बताया है। उन्होंने कहा, कि बीजेपी का आरोप लगाना स्तरहीन है। राहुल देश के मुद्दों को उठा रहे हैं। राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को राष्ट्रद्रोही कह रहे, जिनका पूरा परिवार देश के लिए समर्पित रहा है। भाजपा ऐसा कह कर देश की जनता को गुमराह कर रही है।
कांग्रेस के पूर्व सदस्यों को बताया खिलौना
धनेंद्र साहू ने 11 कांग्रेस के पूर्व सदस्यों यानि जो बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें खिलौना बताया है। उन्होंने कहा, कि यहां रहकर भी कोई असर नहीं था, वहां रहकर भी क्या ही असर पड़ेगा? ये सभी भाजपा के हाथ के खिलौने बन गए हैं। वह सभी अपनी निष्ठा साबित करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ और हरियाणा की जनता सच्चाई जानती है।
CM साय के नक्सल उन्मूलन वाले बयान का किया पलटवार
बता दें, सीएम साय ने मंगलवार को अपने बयान में नक्सलवाद के खात्में में कांग्रेस को रोड़ा बताया था, जिसका पलटवार करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी का बचकाना बयान है। इतने बड़े पद में हैं, तो सोच समझकर बयान देना चाहिए। केंद्र में उनकी सरकार है, सारी मशीनरी भी उनकी है, फिर कहां कोई दिक्कत है?
उन्होंने सीएम साय को घेरे में लेते हुए कहा कि, सीएम साय बता दें कहां कांग्रेस रोक रही है? उन्होंने आगे कहा कि, नक्सलवाद को लेकर ये (सीएम साय) बहुत कन्फ्यूज हैं। एक ठोस रणनीति होनी चाहिए, पर इनकी कोई रणनीति नहीं है। पूरी तरह से फेलियर साबित हुई है। बीजेपी में नक्सलियों का आत्मबल बढ़ गया है।
कांग्रेस में बदलेंगे चेहरे
वहीं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में चुनाव के बाद नए और पुराने चेहरों की नियुक्ति होगी। बदलाव प्रक्रिया है, होते रहती है। चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान के द्वारा समीक्षा की जाती है। किनकी भूमिका क्या रही, इस बात के संकेत मिल रहे हैं। लोगों के प्रफ़ॉर्मन्स से संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : GST चोरी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया बयान, कहा- ईमानदार टैक्सपेयर को कर रहे प्रोत्साहित, जिससे प्रदेश का होगा विकास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक