Bangladesh MP Murder in Kolkata: इस वक्त की बड़ी खबर कोलकाता से आ रही है। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम (MP Anwarul Azim) की कोलकाता में हत्या कर दी गई है। अनवारुल अजीम की कोलकाता में कई टुकड़ों में लाश मिली है। कोलकाता पुलिस को उनकी लाश एक अपार्टमेंट से मिली है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) की पार्टी के सांसद थे।

Supreme Court: छुट्टियों के लिए अपनी आलोचना पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई निराशा, कहा- अवकाश में भी आधी रात तक कर रहे हैं काम

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम पिछले आठ दिनों से लापता थे। वे बांग्लादेश की झेनाइदाह -4 निर्वाचन क्षेत्र अनवारुल अजीम पश्चिम बंगाल में इलाज करवाने के लिए आए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या है।

चुनाव के तुरंत बाद PoK को वापस लेगा भारतः पाकिस्तानी लेखक अमजद अयूब मिर्जा के बड़े दावे से पाकिस्तान की सियासत में मचा बवाल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांग्लादेशी गृह मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

वहीं, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शव के ठिकाने के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आपको हत्या की वजह बताएंगे. भारत की पुलिस हमारा सहयोग कर रही है।

तीन बार के सांसद थे अनवारुमल अजीम

बांग्लादेश की संसद की वेबसाइट के मुताबिक, अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे. वे तीन बार के सांसद थे। अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे। उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन और किसान की भी थे। वह झेनाइदाह -4 से सांसद थे।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H