चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पाटन के भाजपा प्रत्याशी मोतीराम साहू का चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान मंच पर अमित शाह ने किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता घनाराम साहू को भाजपा का साफा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोनू साहू ने अपने 5 सौ समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही पाटन के निर्दलीय प्रत्याशी हरिश्चंद्र साहू ने भाजपा ज्वाइन किया.

पूर्व कांग्रेस नेता और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने सोमवार को पाटन में आयोजित बीजेपी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा मे बीजेपी की सदस्यता लिया. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद घनाराम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को जमकर कोसा. घनाराम साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेताओं ने अपनी जागीर समझ ली है. कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं होता. भूपेश बघेल तानाशाह है इसलिए उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी. उन्होंने सांसद ताम्रध्वज के चुनाव लड़ने पर कहा कि ताम्रध्वज पलायनवादी नेता है. जब ताम्रध्वज सांसद जैसे पद पर है तो उन्हें चुनाव लड़ने की जरूरत ही नहीं है.

ताम्रध्वज साहू को चुनाव में हराएंगे

सांसद ताम्रध्वज साहू को पूरे प्रदेश में घूमना चाहिए था, लेकिन वो ऐसा न कर के खुद मैदान में उतर गए जो कि उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. घनाराम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे ओर उनके समर्थक ताम्रध्वज को हराने का काम करेंगे.