आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई है। सिस्टम की लापरवाही के कारण एक महिला को अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस मामले का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बुधवार शाम 4:00 बजे के करीब का बताया जा रहा है, जिसमें एक प्रसूता जिला चिकित्सालय के बाहर ही नवजात को जन्म देते दिखाई पड़ रही है। डिलीवरी के बाद चिकित्सा स्टाफ द्वारा नवजात और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ब्लड प्रेशर बढ़ने का दिया हवाला

दरअसल दिनेश सिलावट चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार के रहने वाले हैं। वह कंबल बेचकर मजदूरी का काम करते हैं। पति-पत्नी कुछ दिनों से नीमच के गांव मालखेड़ा में रह रहे थे। पत्नी गर्भवती थी दोपहर लगभग 2:30 बजे जब उसे प्रसव पीड़ा हुई, तो उसे जिला चिकित्सालय लेकर आया। जहां ड्यूटी पर तैनात जिला चिकित्सालय के स्टाफ ने यह कहते हुए महिला को रेफर कर दिया कि महिला का ब्लड प्रेशर ज्यादा है। आप इसे उदयपुर ले जाओ। इस पर महिला के पति ने कई बार मिन्नतें की, कि आप इसे देख लीजिए, डिलीवरी होने वाली है।

डिलीवरी के बाद महिला को भर्ती किया

वहां मौजूद महिला स्टाफ ने उसकी एक नहीं सुनी और दंपती को वहां से जाने को कह दिया। करीब शाम 4:00 बजे जब वह जिला अस्पताल परिसर के बाहर वाहन में बैठने से पहले ही बच्चे को सड़क पर ही जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि तब वहां मौजूद कुछ समझदार लोगों ने कपड़े देकर महिला को चारों तरफ से घेरा और फिर मौजूद बुजुर्ग महिलाओं ने आगे की प्रक्रिया निभाई। इसके बाद अस्पताल के महिला स्टाफ को सूचना दी गई तब जाकर जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती किया।

23 मई महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग, चंदन और आभूषण से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H