हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में इस साल गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले तीन दिनों में लगातार गर्मी का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए कहीं ठंडे पानी की व्यवस्था तो कहीं चौराहे पर ग्रीन नेट लगाकर गर्मी से बचने का प्रयास किया जा रहा है। इंदौर के लैंटर्न चौराहे पर MIC सदस्य ने गर्मी से बचने के लिए ग्रीन नेट लगाई है। इसी तरह से अलग-अलग शहर गर्मी से बचने के कई उपाय करते नजर आ रहे हैं। इंदौर लैंटर्न चौराहे पर ग्रीन नेट लगने से कुछ राहत तो जरूर मिलती हुई नजर आ रही है, लेकिन भीषण गर्मी में नगर निगम कहीं कोई प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

MIC सदस्य ने खुद के खर्चे पर ग्रीन नेट लगाकर लोगों को गर्मी से राहत देने का काम जरूर किया है। इस भीषण गर्मी में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आ रहा है। कई इलाकों में भी सड़क सुनसान पड़ी हुई है। ऐसे में आने वाले नौतपा के दिनों में मौसम विभाग के मुताबिक पारा और ऊपर जा सकता है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लू लगने का अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि इस भीषण गर्मी में अपने साथ ग्लूकोज का पानी लेकर साथ में चले और चेहरे और हाथों को मफलर से ढंके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H