पटियाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटियाला दौरे से पहले बुधवार को पुराना बस स्टैंड के नजदीक पुल की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे मिले. साथ ही मिनी सचिवालय रोड पर एक निमार्णाधीन इमारत पर खालिस्तान का झंडा भी लगा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को वहां से हटाया गया. साथ ही दीवार पर लिखे नारे को भी मिटाया गया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पटियाला हाई अलर्ट पर है.

पुलिस की ओर से शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स को सील कर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि, प्रशासन अलर्ट पर है, क्योंकि हाल ही में आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.


भरत चहल की बिल्डिंग पर मिला झंडा


बताया जा रहा है कि झंडा मिनी सचिवालय रोड पर एक निमार्णाधीन बिल्डिंग में लगाया गया था. यह बिल्डिंग पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल की है. वहीं, पुराने बस स्टैंड के पुल पर खालिस्तान का नारा लिखा गया था. इसे आते-जाते लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H