Crime News. रात में पति शराब पीकर घर लौटा तो गुस्साई पत्नी ने उसे चारपाई में बांधकर डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. सुबह करीब चार बजे जब परिजनों ने देखा तो युवक नेपाल सिंह का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में नेपाल सिंह के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी विनीता के खिलाफ गैरइरादतन को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद जिले की बिलारी थाना इलाके की ग्राम कनोबी में पत्नी ने अपने पति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. यहां 35 साल के मृतक नेपाल सिंह के भाई धर्मेंद्र ने घटना को लेकर पुलिस को हत्या की जानकारी दी थी. हत्या की जनकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिलारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक नेपाल सिंह के भाई धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें – भजन गायक अजय पाठक और परिवार के हत्यारे हिमांशु को फांसी की सजा, साढ़े 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
मृतक नेपाल सिंह के परिजनों के अनुसार नेपाल सिंह शराब का आदी था. रोजाना शराब पीकर अपने घर जाता था. शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी विनीता से रोज कहासुनी होती थी. बुधवार को लड़ाई झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया की शराब पीने की वजह से आक्रोशित पत्नी ने पति को चारपाई से बांधकर लाठी से पीट दिया. इतना ही नहीं उसे चारपाई पर ही बंधा छोड़ दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक