स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कब कौन सा रिकॉर्ड टूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. मौजूदा समय में क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी का हर ओर जिक्र है, लेकिन टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं, बल्लेबाजी तो कमाल की करते ही हैं, साथ ही अब जब उन्हें कप्तानी का मौका मिल रहा है, तो वहां भी रिकॉर्ड बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

अभी हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी. 3 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया, तो इस टीम की कप्तानी कर रहे थे रोहित शर्मा, इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने भी कई ऐसे रिकॉर्ड टी-20 में बतौर कप्तान बना लिए हैं जो धोनी-कोहली जैसे कप्तान भी नहीं बना सके हैं.

टी-20 में बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में  रोहित शर्मा 12 मैच में सबसे ज्यादा 11 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में जैसे ही टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में जीत हासिल की, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान माइकल क्लार्क, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, असगर अफगान, जैसे कप्तानों की पीछे छोड़ दिया, इन कप्तानों ने अपनी कप्तानी में 10 मैच में ही जीत हासिल की थी.

इस मामले में कोहली की बराबरी

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने एक मामले में तो विराट कोहली की बराबरी भी कर ली है. ये बराबरी उन्होंने बतौर कप्तान 11 टी-20 मैच में जीत दर्ज करके की है, दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही कप्तानों की कप्तानी में टी-20 क्रिकेट में अबतक 11-11 जीत मिली है.

धोनी के नाम है ये रिकॉर्ड

भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बतौर कप्तान मैच जीतने का रिकॉर्ड अबतक एम एस धोनी के नाम है, एम एस धोनी ने बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 41 टी-20 मैच जीते हैं.

बतौर कप्तान बस एक मैच हारे

बतौर टी-20 कप्तान रोहित शर्मा बस एक मैच ही हारे हैं, 12 मैच में रोहित ने 11 मैच जीते हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.