IPL 2024: आरसीबी इस सीजन से बाहर हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली करारी हार पर टीम के स्टार बैटर विराट कोहली का पहला बयान सामने आया है.
स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन टीम एलिमिनेटर में राजस्थान के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 15 मैचों में 7 जीत और 8 हार के साथ उसने अपना सफर खत्म किया. इस सीजन के आगाज में आरसीबी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अपने 8 में से 7 मैच हारे थे, लेकिन इसके बाद लगातार 6 मैच जीते और चेन्नई के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री की थी. एलिमिनेटर की बारी आई तो यह टीम बिखर गई, 22 मई को मिली हार से पूरी टीम निराश है. अब विराट कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है.
आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने बताया कि उनके लिए इस सीजन सबसे स्पेशल चीज क्या रही. वो कौन सा मैच था, जिसे वो लाइफटाइम याद रखेंगे.
क्या बोले विराट कोहली?
विराट कोहली ने अपने बयान में कहा कि ‘पहले 7 मैचों के दौरान हमारा प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था, हमने जो स्टैंडर्ड अपने लिए सेट कर रखा है आईपीएल के पहले हाफ में हम उस स्टैंडर्ड के साथ नहीं खेल पाए. हालांकि इसके बाद हमने अपने आत्मसम्मान के लिए खेलना शुरु कर दिया और अपने आपको एक्सप्रेस किया. इससे हमारा कॉन्फिडेंस वापस आ गया.
मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा- विराट
विराट कोहली ने आगे बताया कि ‘जिस तरह से हमने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया वो काफी स्पेशल था और मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा. ऐसा करने के लिए काफी कैरेक्टर की जरुरत थी और टीम के हर एक मेंबर ने वो कैरेक्टर दिखाया, मुझे इस पर काफी गर्व है.’
IPL 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपने शुरुआती 8 में से 7 मैच हारे थे. एक वक्त था जब टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 10 पर थी, लेकिन पिछले 6 मैचों में इस टीम ने कमाल का खेल दिखाया और बैक टू बैक जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की थी. 22 मई को खेला गया मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था, जिसमें राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की और आरसीबी का हार के साथ सफर खत्म हो गया.
IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
इस सीजन विराट का बल्ला खूब चला है. उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए हैं. इस सीजन कोहली ने 5 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जमाई है. उनका बल्ले से 154.70 के स्ट्राइक रेट से रन निकले. वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक