पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. पहले चरण के लिए चुनाव मतदान करवाकर चुनावी ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी की गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई है. मृतक कर्मचारी नशे में धुत होना बताया जा रहा है, उसकी सुबह एक गढ्ढे में लाश बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कर्मचारी का नाम अभय कुमार टोप्पो है जो कि गीदम के वार्ड क्र. 5 का रहने वाला है. उसकी 12 नवंबर को दंतेवाड़ा के पोलिंग बूथ नम्बर 118 पर ड्यूटी लगा था. चुनाव संपन्न होने के बाद वह शाम को मतदान दल के साथ निर्वाचन शाखा लौट गया, फिर वहां से वह अपने घर गीदम के लिए निकल गया. लेकिन वह घर पहुंचा ही नहीं.
आज सुबह लोगों ने गढ्ढे में एक लाश देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त चुनाव ड्यूटी पर आए अभय कुमार टोप्पो के रुप में की. पुलिस ने जब उसके शव को देखा तो पता चला कि वह शराब पी रखा था. जिस वजह से गढ्ढे में गिरकर उसकी मौत हुई है. जिसके बाद गीदम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया है. इसकी सूचना मृतक कर्मचारी के परिजनों को दे दिया गया है.