चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बड़ा हादसा हो गया, जहां हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक झुलस गया। बताया जा रहा है कि मृतक देवास जिले के रहने वाले थे। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना राऊ थाना क्षेत्र की है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दिव्यांश और मनन किराए के मकान में रहते हैं। दोनों युवक बी फार्मा की पढ़ाई कर रह हैं। इसके पास नीरज काम ढूंढने के लिए आया हुआ था। बीती रात खाना खाने के बाद तीनों टहल रहे थे। इस दौरान पास से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के चपेट में दिव्यांश आ गया, उसे बचाने के लिए नीरज आया और वह भी करेंट की चपेट में आने से बुरी तहर से झुलस गया। वहीं मनन भी घायल हो गया।

सड़क हादसे में 3 की मौत, 9 घायल: राजगढ़ में खाई में पलटी कार, बैतूल में कार ने ट्राला को मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दिव्यांश और नीरज की मौत हो गई। मृतक देवास जिले के कमला नगर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस के सामने दो पक्ष आपस में भिड़े: जमकर चले लात-घूंसे, ये रही वजह, देखें Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H