दिल्ली में वोटिंग के दिन कई चीजों पर पाबंदी रहेगी, प्रशासन की तरफ से पहले ही आदेश जारी कर बता दिया गया है कि दिल्ली में वोट डालने के लिए सभी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
चुनाव के छठे चरण में 25 मई को राजधानी दिल्ली में भी वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां वोटिंग के दिन कुछ चीजों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
दिल्ली में 23 मई की शाम से लेकर 25 मई तक शराब की दुकानों पर भी पाबंदी रहेगी, यानी शराब की बिक्री नहीं की जा सकती है.
दिल्ली में आदेश जारी हुआ है कि इस दिन सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, वोटिंग के लिए सभी को छुट्टी दी गई है. वोटिंग के दिन सभी बड़े बाजार भी बंद रहेंगे. सीटीआई ने सभी बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है.
दिल्ली में वोटिंग के दिन बसों और मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. इस दिन बस और मेट्रो सुबह 4 बजे से चलनी शुरू हो जाएंगीं.