MP Road Accident: मध्य प्रदेश के 4 जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। छिंडवाड़ा जिले में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शहडोल जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। ग्वालियर जिले में दो कारों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अन्य कार चालक और बुजुर्ग बाल-बाल बच गए। सिवनी जिले में ग्रेनाइट का पत्थर उतारते के दौरान दो मजूदर घायल हो गए।
छिंदवाड़ा में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के बटका थाना क्षेत्र के खिरदा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभिषेक को पथरी हो गया था। वह सोनोग्राफी कराने गया था। वापस लौटने के दौरान एचएलएल के पास सामने से आ रहे ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा गया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
शहडोल में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां कामता गांव के कुनुक नदी के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चालक गोलू की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों युवक जिंदगी और मौत जंग लड़ रहे हैं। इधर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक ग्राम शाखी से भटिया गांव जा रहे थे। इस दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ग्वालियर में दो कारों में भिड़ंत
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के जीवाजी क्लब के सामने तेज रफ्तार कार ने अन्य कार को टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं टक्कर लगने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि इस हादसे में एक अन्य कार चालक बुजुर्ग बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया। बताया जा रहा है एक कार का ड्राइवर शराब की नशे में था। वहीं इस हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर अफरा तफरी माहौल रहा। हालांकि, इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
ग्रेनाइट पत्थर उतारते दो मजदूर घायल
निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के छपारा क्षेत्र में इन दिनों सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां आज चार पहिया वाहन से ग्रेनाइट के पत्थर उतारते हुए दो मजदूर सकरू बरमैया 45 और घनश्याम भारती 45 गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही मजदूरों का पैर फैक्चर हो गया है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सिवनी में रेफर किया गया है। परिजनों और साथी मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी इसी स्कूल निर्माण के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि बिना सेफ्टी के वहां मजदूरों से काम करवाया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक