मुकेश सेन, टीकमगढ़। Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मियों को चमका देकर थाने से फरार हो गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर खरगापुर थाने आई थी। जिसके बाद युवक वहां से भाग गया। इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है। लापरवाही बरतने पर प्रधान आरक्षक और संतरी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिपरा बिलारी गांव के मूरत यादव को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची थी। लेकिन तभी दुराचार का आरोपी मौक़ा पाकर वहां से फरार हो गया। आरोपी के भागने से पुलिस कर्मियों पर अब तलवार लटकने लगी है। जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। लेकिन इस तरह किसी बदमाश का पुलिस की कैद से ही फरार हो जाना बेहद गंभीर मामला है। किसकी लापरवाही की वजह से आरोपी फरार हो गया यह अब जांच का विषय है।
खबर का असर: सहायक सचिव ने प्याज भंडारण के नाम पर ऐंठे हजारों रुपए, जनपद CEO ने जारी किया नोटिस
खरगापुर थाने से आरोपी के फरार हो जाने के मामले में थाने में पदस्थ दो कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है। थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और संतरी को लाइन अटैच किया है। एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक