कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बाल विवाह का मामला सामने आया है। 18 मई को पनागर की रहने वाली 13 साल की नाबालिग की घर वालों ने मंदिर में शादी करा दी थी। जिस लड़के से किशोरी की शादी हुई उसकी भी उम्र 21 वर्ष से कम है। 13 साल की नाबालिग की शादी कराने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

नाबालिग लड़की की मंदिर में शादी की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग लड़की के माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। महिला बाल विकास विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर FIR दर्ज हुई है। मझौली थाने में बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

दुष्कर्म की झूठी FIR करा गर्भपात कराना पड़ा महंगा, HC ने नाबालिग समेत मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

नाबालिग के माता-पिता पर FIR

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला बाल विकास अधिकारी ने 18 मई को सूचना दी थी कि पनागर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का विवाह कराया गया है। महिला बाल विकास विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर किशोरी के माता पिता पर FIR दर्ज की गई है। लड़की की उम्र साल है और लड़के की उम्र 20 है। क्षेत्र के एक मंदिर में दोनों की शादी हुई थी। मामला सामने आने के बाद बाल विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H