अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बैंक में काम करने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली नवजात की जान, MP के इस सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, बिजली और न ऑक्सीजन
दरअसल, उज्जैन में बिछड़ौद के बैंक में काम करने वाले एक युवक की बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं गुरुवार सुबह युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर 12 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पैसे की लेनदेन को लेकर यूको बैंक कर्मचारी की हत्या उसी के गांव के तीन लोगों ने की थी। आरोपियों से की पूछताछ में सामने आया कि, मृतक लखन राठौर ने जितेंद्र बैरागी को कुछ दिन पहले ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। जब मृतक ने पैसे मांगे तो आरोपी जितेंद्र ने कुछ दिनों के बाद देने की बात कही। और बुधवार रात 9:00 बजे जितेंद्र ने अपने दो दोस्त राजकुमार एवं सुमित के साथ मिलकर पहले लखन का रस्सी से गला घोंटा, फिर पत्थर से लाखन का सिर कुचल कर वहां से भाग निकले। इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक