कोरिया. दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए भरतपुर विधानसभा के खोंगापानी के एकता नगर पहुंचे मुख्यमंत्री रमन सिंह सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चम्पा देवी पावले के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगा है. जनसभा को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा का विकास करना है तो बीजेपी को वोट दें और चौथी बार भाजपा सरकार बनाए. इसलिए आज प्रत्याशी चम्पा देवी पावले के पक्ष में वोट मांगने आया हूं.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पहले चरण के लिए 18 विधानसभा सीट का मतदान हो चुका है. जहां 14 से 15 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा में मतदान को लेकर कहा कि मेरी विधानसभा है वहां मैं 66 हजार वोटों से जीतूंगा. खोंगापानी के एकता नगर की जनता भी भाजपा को वोट दें और चम्पा देवी पावले को जीत दिलाए. जिससे यहां और भी विकास हो सके.