Rajasthan News: जयपुर. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव में तूफानी दौरे बने हुए हैं. पायलट अब तक 14 राज्यों में 100 से अधिक सभाएं कर चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि पायलट की कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड बनी हुई है.
पायलट कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए पसीना बहा रहे हैं. वे राजस्थान कांग्रेस के एक मात्र ऐसे बड़े नेता नजर आ रहे हैं, जिनकी राजस्थान ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी जमकर डिमांड सामने आई है. उनके कुछ बुर विरोधी नेताओं ने भी उनकी लोकप्रियता को स्वीकार किया है. हाल ही में राजस्थान लोकसभा चुनाव में आरएलपी प्रमुख और नागौर लोकसभा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने पायलट से चुनावी सभा करने का आग्रह किया था.
पायलट ही राजस्थान से एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो राजस्थान में दोनों चरणों का चुनाव खत्म होने के बाद अन्य प्रदेशों में पार्टी के लिए सबसे ज्यादा दमखम दिखा रहे हैं. 22 मई को अपने घर से सुबह 6 बजे के निकले सचिन पायलट 18 घंटे बाद रात में 12 बजे दिल्ली वापिस लौटे.
इस दौरान उन्होंने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के तीन लोक सभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. देर रात आने के बाद अगले दिन 23 मई को सुबह 9 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रहे राहुल गांधी की सभा में पायलट सम्मिलित हुए, 24 मई को पायलट पुनः पंजाब में प्रचार करने पहुंचेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख