शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद जारी है। मुख्यमंत्री ने क्राइम रोकने के लिए आला-अधिकारियों की एक अहम बैठक ली जिसमें उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागीय कामों में तेजी से काम करने के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि खुले में मांस बिक्री और साइबर क्राइम पर भी अंकुश लगाया जाए।
दरअसल कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में कानून व्यवस्था की बैठक ली जिसमें सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को रात में आकस्मिक थानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अपराध रोकने के लिए गांव में सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में ज्यादा अपराध वहां पर सीसीटीवी लगाए जाएं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की मदद से यह काम पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान विभागीय कामों में तेजी से काम करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खुले में मांस बिक्री, डीजे, जुआ, सट्टा और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जाए। और महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक