शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले के नक्सल प्रभावित इलाका साल्हेवारा क्षेत्र के मानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल पुलिस ने सर्चिंग के दौरान जंगल में 15-15 किलो का तीन आईईडी बरामद किया है. जिसे पुलिस व आइटीबीपी के विशेषज्ञों ने सुरक्षित डिफ्यूज़ किया है. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मानपुर एरिया में जिला पुलिस बल, आइटीबीपी और एसटीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे, तब यह आईईडी बम बरामद हुआ है.
दऱअसल राजनांदगांव जिले में कल मतदान था जिसे नक्सलियों ने मतदान पार्टी और पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की मंशा से जंगल के रास्ते पर आईईडी बम बिछा रखा था, लेकिन पुलिस की सर्कता के चलते मानपुर जंगल से 3 आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम करने में सफलता हासिल हुई है. आज सुबह सर्चिंग के लिए निकली सुरक्षा बल को साल्हेवारा क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 15-15 किलो के तीन बम बरामद किया है. इन तीनों बमों को सुरक्षा बलों की टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को प्रभावित करने की तमाम कोशिशें नक्सलियों के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण नापाक मंसूबे को नाकाम किया जा रहा है.