शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक दलों की ओर से भी मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रत्येक लोकसभा से दो से तीन काउंटिंग एजेंट पहुंचे। मतगणना वाले दिन किन बातों को सावधानी रखना है उसका फोल्डर काउंटिंग एजेंट को सौंपा गया। मतगणना स्थल पर किन बातों की सावधानियां रखना इसकी भी जानकारी दी गई।
4 जून को वोटिंग वाले दिन प्रदेश कार्यालय में वकीलों की टीम भी तैनात रहेगी। लोकसभा प्रत्याशियों को जरूरत पड़ने पर कानूनी सलाह देंगे। कांग्रेस के दिग्गज प्रदेश कार्यालय में परिणाम देखेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विवेक तंखा प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। 4 जून को लेकर प्रदेश कार्यालय में वॉर रूम बनाया जाएगा। कांग्रेस के दिग्गज वॉर रूम में बैठकर रिजल्ट पर नजर रखेंगे। कांग्रेस के ट्रेनिंग पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि- जिस कांग्रेस के पास बूथ पर बैठने के लिए पोलिंग एजेंट्स नहीं थे। आखिर वह किन लोगों को ट्रेनिंग दी है। इस तरह के आरोप लगाकर कांग्रेस ने साबित कर दिया कि उसकी हार निश्चित है।
7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर किया रेप, 3 गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक