IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 अपने अंजाम से अब सिर्फ एक मैच दूर है. शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी.
इस दिग्गज ने परदे के पीछे से कर दिया RR का ‘खेला’
राजस्थान के खिलाफ इस जीत में सनराइजर्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज अहमद जीत के हीरो रहे. शहबाज ने अपनी टीम के लिए तीन बड़े विकेट झटके. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया. सनराइजर्स की इस दमदार गेंदबाजी के पीछे खिलाड़ियों के अलावा डगआउट में बैठे टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी की रणनीति भी रही जिसे राजस्थान के बल्लेबाज भेद नहीं पाए. इसका खुलासा खुद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने किया और बताया कि विटोरी के फैसले ने कैसे गेम को बदल दिया.
पैट कमिंस ने बताया कि राजस्थान के खिलाफ मैच में हमारे मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने हमें इंपैक्ट प्लेयर को लेकर सलाह दी थी. विटोरी ने कप्तान कमिंस को लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज अहमद को इंपैक्ट प्लेयर के तौर शामिल करने के लिए कहा था. राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर मैच में विटोरी की सलाह काम कर गई. मैच में शहबाज ने सनराइजर्स के लिए चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 23 रन दिए और तीन विकेट अपनी झोली में डाला. शहबाज की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही सनराइजर्स की टीम ने राजस्थान को आसानी से हराया. इस तरह विटोरी ने पर्दे के पीछे से ही राजस्थान का खेल बिगाड़ दिया.
मैच का 12वां ओवर बना टर्निंग प्वाइंट
शाहबाज अहमद ने पारी का 12वां ओवर किया, जिसे मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया गया. बाएं हाथ के स्पिनर ने ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग (6) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. रियान पराग ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में वो शाहबाज की फिरकी में उलझ गए. तीन गेंद बाद शाहबाज ने रविचंद्रन अश्विन को विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच आउट करा दिया.
IPL 2024 में शहबाज का प्रदर्शन
IPL 2024 में शहबाज अहमद कुल 15 मैचों में मैदान पर उतरे है. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. क्वालीफायर से शहबाज के के खाते में सिर्फ 3 विकेट थे, लेकिन राजस्थान के लिए क्वालीफायर मैच में उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए ना सिर्फ विकेट चटकाए बल्कि टीम को मैच भी जिताया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक