कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 14 मार्च को रेलवे कॉलोनी में बाप बेटे की हत्या कर फरार आरोपी और उसकी प्रेमिका की तलाश में अब पुलिस नेपाल पहुंच चुकी है। जबलपुर पुलिस नेपाल पहुंचकर आरोपी के वांटेड पोस्टर चिपका कर लोगों से बात कर रही है। पुलिस नेपाल के लोगों से यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल तो नहीं आया है, क्योंकि पुलिस को आरोपी की लास्ट लोकेशन नेपाल बॉर्डर पर ही मिली थी। इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस ने नेपाल के कई शहरों और थानों में आरोपी लड़के के पोस्टर चस्पा किए हैं साथ ही वहां के कुछ लोगों से भी इस बारे में जानकारी साझा करने की बात कही है।

आरोपी एक दिन होगा जरूर गिरफ्तार

बता दें कि घटना को तकरीबन 3 महीने होने को है लेकिन अब तक आरोपी और उसकी प्रेमिका का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बहुत ही शातिर ढंग से कम कर रहा है। आरोपी ने अपने साथ कोई मोबाइल भी नहीं ले जा रहा इसलिए भी उसे ट्रेस करना बहुत मुश्किल हो रहा है। फिर भी पुलिस इस कोशिश में है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने कहा आरोपी जितना भी शातिर हो उसे एक दिन जरूर गिरफ्तार किया जाएगा।

देश के कई राज्यों में लगाए वांटेड के पोस्टर

इस मामले में नेपाल के अलावा देश के कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर वांटेड के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पुलिस थाने और सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। इन पोस्टर में आरोपी का पता बताने वाले का नाम गुप्त रख उसे बाकायदा इनाम की बात भी कही गई है। पोस्टर में जबलपुर पुलिस और कंट्रोल रूम का नंबर दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला

जबलपुर सिविल लाइन थाना के अंतर्गत मिलेनियम कॉलोनी में 14 मार्च की रात आरोपी मुकुल ने उसकी प्रेमिका के पिता और उसके 8 साल के मासूम बेटे की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात के बाद दोनों पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गए थे। हत्या के बाद से ही पुलिस की टीम दोनों के पीछे लगी हुई है लेकिन अब तक दोनों गिरफ्त से बाहर है।

आरोपी का लास्ट लोकेशन उत्तरप्रदेश

फरार आरोपी मुकुल और उसकी प्रेमिका उत्तर प्रदेश के मथुरा में नए लुक में नजर आए थे, हालांकि पुलिस उन दोनों तक पहुंचती उसके पहले ही वे वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है ताकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर सके। आरोपी और उसकी प्रेमिका मुंबई, गोवा, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम और मथुरा के चक्कर काट चुके हैं, बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों मथुरा में ही रुके हुए थे लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उसके पहले दोनों वहां से फरार हो गए।

कोई फरारी कटवाने में कर रहा मदद!

फरारी काटने के लिए आरोपी जिस हिसाब से खर्च कर रहा है उसी को देखते हुए आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एटीएम के बैंक खाते को भी पुलिस ने सीज कर दिया है, ताकि आरोपी ज्यादा दूर तक ना भाग सके। इसके बाद भी आरोपी यहां से वहां मूवमेंट कर रहा है और उसके पास बाकायदा पैसे भी आ रहे हैं। इससे यह आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है कि कहीं ना कहीं कोई तो है जो आरोपियों की फरारी काटने में मदद कर रहा है।

आरोपी के खाते में थी तगड़ी रकम

जब आरोपी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हुआ था तो उसके खाते में 1 लाख से ज्यादा का बैलेंस था। पिछले दिनों तक आरोपी इस रकम का लगभग तीन तिहाई हिस्सा खत्म कर चुका था। आरोपी जिस हिसाब से घूम रहा है उसके बावजूद आरोपी के पास पैसे खत्म नहीं हो रहे है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं से पैसे पहुंच रहे हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर वह कौन है जिससे आरोपी को मदद मिल रही है। जानकारी एएसपी समर वर्मा ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H