IPL 2025: आईपीएल सीजन 17 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। लीग का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस लीग में हर साल की तरह इस साल भी जहां एक ओर कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. वहीं कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी जो अगले सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इनमे से एक ने तो सन्यास का एलान भी कर दिया है. आइए उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जोकि आईपीएल 2024 के बाद संन्यास कर ऐलान कर सकते हैं.
एमएस धोनी (CSK)
माही मार रहा है…ये लाइन आईपीएल में हम 17 साल से लगातार सुनते हुए आ रहे हैं. हालांकि, अगले साल शायद ऐसा सुनने को नहीं मिलेगा, क्योंकि जुलाई में 43 साल के हो रहे एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 का पूरा सीजन चोट के साथ खेला. धोनी के घुटने में चोट है और ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ये खिलाड़ी इलाज के लिए लंदन जा सकता है. इलाज के बाद ही पता चल पाएगा कि धोनी अगले सीजन में खेल पाएंगे या नहीं. अभी धोनी के पास काफी वक्त है.
शिखर धवन (PBKS)
गब्बर के नाम से फेमस ओपनर शिखर धवन के लिए भी ये आखिरी सीजन होने की पूरी संभावना है. उनकी फिटनेस, उम्र और परफॉर्मेस लगातार खराब होती जा रही है. अगले साल मेगा ऑक्शन होगा तो उनको शायद ही कोई खरीदार मिले. वे टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट भी खेलते नहीं हैं.
दिनेश कार्तिक (RCB)
ऐसा माना जा रहा था कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के आखिर में सन्यास ले सकते है. जोकि बिलकुल सच साबित हुआ. राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में RCB की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने सन्यास का ऐलान कर आईपीएल करियर पर विराम लगा दिया है. दिनेश अब 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में जलवा दिखाएंगे, आईसीसी ने उन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह दी है. इसके बाद वे आईपीएल 2025 में भी कमेंट्री करते नजर आ सकते है.
पीयूष चावला (MI)
पीयूष चावला की उम्र 35 के पार है. उनकी खराब फिटनेस और गेंदबाजी की वजह से वह आईपीएल 2025 में शायद ही नजर आएंगे. इस साल मुंबई इंडियंस में उनको मौके तो मिले, लेकिन वह इनको भूना नहीं पाए.
ऋद्धिमान साहा (GT)
दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की उम्र भी अगले आईपीएल तक 40 के पार हो चुकी होगी. उनका प्रदर्शन गिरता जा रहा है और युवा विकेटकीपरों की फौज भारत में खड़ी हो चुकी है. ऐसे में उनको आने वाले युवाओं को मौका देने के लिए बाहर होना पड़ेगा. ऐसे में आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H