राहुल परमार, देवास। अक्सर फिल्मों में देखा गया है कि किस तरफ डकैत या शातिर बदमाश आते हैं और चलती गाड़ी से सामान चोरी कर लेते हैं। लेकिन ऐसी एक घटना देखने को मिली है मध्य प्रदेश से जहां कुछ बदमाशों ने चलते ट्रक से दिनदहाड़े माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। जब वे वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस दौरान वाहन चालक को भी इसकी जरा भी खबर नहीं लगी। मामला राज्य के देवास जिले से सामने आया है जहां यह फिल्मी स्टाइल में चोरी की गई है।
दरअसल देवास में दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक कटिंग की वारदात सामने आई है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग ट्रक कटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि एक बाईक पर 3 लोग आते हैं। उनमें से दो ट्रक पर चढ़ते हैं और बाद में ट्रक में कटिंग कर उसका सामान नीचे गिराकर बाईक पर बैठकर निकल जाते हैं।
क्षेत्र में यह मामला पहली बार नही हुआ है। अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। इस बार भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार यह वीडियो आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी के आसपास का बताया जा रहा है।
मरीज के पति ने फोड़ा डॉक्टर का सिर, इस बात पर चढ़ा था पारा, हमले का CCTV फुटेज आया सामने
लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस क्षेत्र में अक्सर सक्रिय रहने वाले कंजर गिरोह का यह कारनामा माना जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद किसी ड्राइवर की रिपोर्ट करने की स्थिति में ही पता चल पाएगा कि आखिर कटिंग किया गया सामान क्या था? और यह वारदात कब की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक