रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 65वां दिन था। ASI की 18 सदस्यीय टीम 40 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने के दौरान एक बड़ा शिलालेख मिला। जिस पर सूर्य के आठ प्रहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वहीं गर्भगृह में जीपीआर मशीन से काम किया गया, मशीन चलाने के लिए 4 एक्सपर्ट्स हैदराबाद से आए हैं।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रेडार) मशीन से गर्भगृह के अंदर काम किया गया है। टीम ने बाहर के मैदान में ग्राफ बनाया है। कल यह मशीन बाहर की ओर काम करेगी। आज गर्भगृह के सामने की ओर मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। उत्तर और दक्षिण दिशा में भी काम जारी रहा। उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने के दौरान एक बड़ी शिलालेख मिला है। जिस पर सूर्य के आठ प्रहर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
Dhar Bhojshala Survey: काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग, SC की गाइडलाइन का पालन कराने सौंपा ज्ञापन
साथ ही उसमें खंभे का एक प्रतीक चिंह भी बना है। सूर्य के साथ ही जिसको कीर्ति चिंह भी कहा जाता है। जो कि राजा-महाराज के महलों और मंदिरों में मिलते हैं। भोजशाला के हर खंभे पर आज भी वह चिंह अंकित है। वही चिंह शिलालेख पर सीधी पट्टी में बने हुए हैं। टीम ने अवशेष को सुरक्षित कर लिया है।
पवन चक्की के विंड टरबाइन में लगी भीषण आग: कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें, करोड़ों का नुकसान
मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि जिसका इंतजार था वह मशीन आज पहुंच गई है। मौके पर एएसआई के कर्मचारी और अधिकारी थे। वहीं आज पीछे की तरफ उत्तर दिशा में एक पत्थर निकला है। उस पर जिस तरह का डिजाइन है उसे तरह की मोल्डिंग की है। उत्तर की तरफ काम चला जारी रहा और अंदर की तरफ जीपीआर मशीन ने काम किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक