कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीजेपी के सीनियर विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है। जिसमें महिलाओं को लेकर जो बातचीत हुई है। अब उस पर सियासी माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस इस बातचीत को महिलाओं के अपमान से जोड़ रही है और BJP और उनके विधायकों पर निशाना साध रही है।

दरअसल, शनिवार को बीजेपी के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने जय विलास पैलेस पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने के बाद जब गोपाल भार्गव वहां से रवाना हुए तभी दरवाजे पर उनकी मुलाकात पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी से हुई। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हंसी मजाक का जो सिलसिला शुरू हुआ उस दौरान ही महिलाओं को लेकर गोपाल भार्गव ने बातचीत करना शुरू कर दिया और मजाकिया लहजे में प्रीतम लोधी से कहा कि आपका नाम तो ठीक है लेकिन आपके क्षेत्र की महिलाओं से कोई पूछे कि आपका विधायक कौन है? तो वह कहेंगी “प्रीतम…प्रीतम”! यह कहने के साथ ही वहां खड़े लोगों के साथ गोपाल भार्गव और प्रीतम लोधी ठहाके लगा कर हंसने लगे।

अफ्रीकी टूरिस्ट को भा गई ग्वालियर की आदर्श गौशाला, तिलक लगाकर “जय श्री राम” का किया उद्घोष, इंडियन खाने का लिया मजा 

बीजेपी पर कांग्रेस ने बोला हमला

महिलाओं के साथ प्रीतम शब्द जोड़ने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे का कहना है कि बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक गोपाल भार्गव के साथ प्रीतम लोधी महिलाओं को लेकर जिस तरह से आपस में चर्चा कर रहे हैं यह भारतीय जनता पार्टी की घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है। यह इनके चाल चरित्र और चेहरे को बताता है कि इनकी मानसिकता कैसी है उनकी महिलाओं के प्रति क्या सोच है क्या नियत है और सबसे ज्यादा शर्म की बात यह है कि यह सभी एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे श्रद्धांजलि सभा में इस तरह की बातें करना महिलाओं पर कटाक्ष करना महिलाओं के बारे में ठिठोली करना यह बहुत ही शर्मनाक है।

सरकारी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की गुंडागर्दी: महिला को मारा थप्पड़, मरीज को भर्ती करने को लेकर हुआ विवाद

विधायक प्रीतम लोधी ने दी सफाई

वही इस बातचीत और सामने आए वीडियो को लेकर भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारी धर्म पत्नी प्रीतम प्यारे कहती होगी तब आपको कैसा लगता होगा उसके बारे में ही बातचीत चल रही थी। गोपाल भार्गव जी भारतीय जनता पार्टी के हमारे बीच में पितामह है। हम उनका सम्मान करते हैं। क्षेत्रीय महिलाओं के लिए प्रीतम शब्द जोड़ने वाले सवाल से किनारा करते हुए उन्होंने इस पूरी बातचीत को अपनी पत्नी से जोड़कर पेश किया है।

आबकारी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस खड़ा कर सकती है बड़ा सियासी बखेड़ा

बहरहाल, हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी की पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर करारा जुबानी हमला बोला था। लेकिन अब बीजेपी के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव और प्रीतम लोधी के बीच जो बातचीत का वीडियो सामने आया है, उसे लेकर कांग्रेस बड़ा सियासी बखेड़ा खड़ा कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H