स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई है, और इस सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन भी किया है, और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. पूरे सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, इस दौरान टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाद कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसका ईनाम उन्हें आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में मिला है.
करियर की बेस्ट रैंकिंग पर कुलदीप
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को जबरदस्त उछाल मिला है, कुलदीप यादव 14 पायदान की छलांग लगाकर अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. कुलदीप यादव अब 23वीं रैंकिंग पर हैं. कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी हाल ही में खत्म हुई सीरीज में दो मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे.
आईसीसी की इस ताजा टी-20 रैंकिंग में कुलदीप ही नहीं भुवनेश्वर कुमार को नौ पायदान का फायदा मिला है, टॉप-20 में शामिल हो गए हैं, जसप्रीत बुमराह 21वें नंबर पर हैं, रोहित शर्मा और शिखर धवन को भी रैंकिंग में फायदा मिला है
टी-20 में टीम रैंकिंग
आईसीसी की टी-20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 138 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है, 127 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, 118 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है.
वनडे टीम रैंकिंग
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में 126 रेटिंग के साथ इंग्लैंड नंबर-1 है, 121 रेटिंग के साथ भारत दूसरे नंबर पर है, और 112 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।
टेस्ट टीम रैंकिंग
आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में 116 रेटिंग के साथ भारत पहले नंबर पर है, 106 रेटिंग के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है, 105 रेटिंग के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है.