शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो SAF जवानों की संदिग्ध मौत हो गई है। दोनों ने देर रात साथ में बैठकर बीयर पी थी। इसके बाद उन दोनों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। जिस स्टील की ग्लास में उन्होंने शराब पी थी, उसकी भी जांच की गई। स्टील की गिलास से सल्फास की गंध आ रही थी। जिसके बाद यह पूरा मामला उलझ गया है।
दरअसल एस ए एफ आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा में सदस्य प्रधान आरक्षक धनीराम उईके और आरक्षक प्रेमलाल काकोडिया की शनिवार और रविवार के दरमियान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। दोनों जवानों की मौत की खबर मिलते ही जब पड़ताल की गई तो पता चला की दोनो ने शनिवार की रात वीआईपी रोड पर साथ में बैठकर बीयर पी थी। उसके बाद देर रात उनकी हालत बिगड़ी। दोनों ही जवान मंडला जिले के निवासी थे और छिंदवाड़ा आठवीं बटालियन में पदस्थ थे।
मामले में कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि जब प्रधान आरक्षक के वाहन की तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी की डिक्की में बियर की दो केन और स्टील के दो गिलास मिले। स्टील के गिलासों में से सल्फास की गंध आने के बाद मामला संदेहास्पद हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अलग-अलग मर्ग कम कर मामले की जांच शुरू की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक