नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल गांधी लगातार अपनी सभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पत्रकारों पर कटाक्ष किया है। जिस पर पत्रकार रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन पर पलटवार किया है। 

दरअसल राहुल गांधी ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम के इंटरव्यू को लेकर तंज किया है। उन्होंने उनके इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को चमचा और चमची करार दिया है। इस पर रुबिका लियाकत ने उन्हें नसीहत दी है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी… ‘चमची-चमचा वातावरण’ से बाहर निकलिए…उस ज़माने को गुज़रे बरसों हो गए हैं…क्या हुआ आपकी मुहब्बत की दुकान का? न भाषा में संयम, न मर्यादा.. इतनी कुंठा क्यूँ? दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके सलाहकारों ने आपको राजनेता की बजाए troller बना दिया। पीएम ने अब तक 71 साक्षात्कार दे दिए हैं..हर सवाल उनसे पूछा गया है… महंगाई से लेकर घुसपैठियों वाले बयान तक। चीन से लेकर पाकिस्तान.. देश से लेकर विदेश तक। पत्रकार का धर्म है सवाल पूछना.. हम हर किस्म का सवाल पूछेंगे। आप को किसने रोका है? आप केवल 1 दे दीजिए। आप अपनी राजनीति पर ध्यान केंद्रित कीजिए, पत्रकारिता से आपको चुनाव नहीं लड़ना है.. चुनाव मोदी से लड़ना है। और हाँ.. मेरा नाम रुबिका लियाक़त है..नाम अगली बार पर्ची पर लिखकर ले जाइएगा।

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि “आजकल नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू चल रहे हैं। एक चमची उनसे पूछती है, मोदी जी एक बात बताइए आप में इतनी ऊर्जा कैसे आती है। “मोदी जी जवाब देते हैं पता नहीं, सब कुछ अपने आप होता है, मैं बाकी हिंदुस्तान की तरह बायोलॉजिकल नहीं हूं। बाकी हिंदुस्तान खेती करता है, मेहनत करता है। मुझे तो परमात्मा गाइड करते हैं। मैं हिंदुस्तान में ऐसा एक व्यक्ति हूं अकेला, जिसका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन है। इस बात पर चमचे कहते हैं वाह-वाह, क्या कमाल की बात की है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H