Go First Cash Crisis: EaseMyTrip के सह-संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्टी ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली वापस ले ली है. पिट्टी ने कहा, “सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने गो फर्स्ट बोली से हटने का फैसला किया है.
निशांत पिट्टी की बहुमत हिस्सेदारी वाली कंपनी बिजी बी ने गो फर्स्ट में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. इसके लिए फरवरी में बिजी बी ने स्पाइसजेट के एमडी और चेयरमैन अजय सिंह के साथ मिलकर बोली लगाई थी. बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड निशांत पिट्टी और अजय सिंह का संयुक्त उद्यम है.
DGCA ने 1 मई को 54 गो फर्स्ट विमानों का कर दिया था रजिस्ट्रेशन रद्द
इससे पहले 1 मई को विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट एयरलाइन के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था. 26 अप्रैल को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 5 कार्य दिवसों के भीतर गो फर्स्ट द्वारा पट्टे पर लिए गए विमान का पंजीकरण रद्द करने को कहा था। इसके बाद विमानन नियामक ने यह कार्रवाई की.
विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों में पेमब्रोक एविएशन, एक्सीपिटर इन्वेस्टमेंट्स एयरक्राफ्ट्स 2 लिमिटेड, ईओएस एविएशन और एसएमबीसी एविएशन शामिल हैं। इन कंपनियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गो फर्स्ट को लीज पर दिए गए विमानों को रिलीज करने की मांग की थी.
22 मई 2023 को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने भी एनसीएलटी यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसके तहत गो फर्स्ट को दिवालिया घोषित करने की याचिका स्वीकार कर ली गई थी.
गो फर्स्ट की उड़ानें पिछले साल 3 मई से बंद हैं
गो फर्स्ट की उड़ानें पिछले साल 3 मई से बंद हैं और यह स्वैच्छिक दिवालियापन प्रक्रिया से गुजर रही है. एयरलाइन ने पिछले साल 2 मई 2023 को बताया था कि वह 3, 4 और 5 मई के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है. तब से गो फर्स्ट लगातार उड़ानें निलंबित करने की तारीख बढ़ा रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक